उस समझौते के कुछ ही दिनों बाद यह पता चला की इसके अन्तर्गत तत्कालीन यूनियन के नेतृत्व के जिन ३ ० लोगों को जाँच के लिए निलम्बित रखा गया था उन्हें प्रबन्धन ने “ फुल एंड फाइनल सेटलमेंट ” के नाम मोटी धनराशियाँ देकर कम्पनी से इस्तीफ़ा देने को मजबूर कर दिया है।
2.
मुझे क्लब की आम बैठक में भ्रष् टाचार का मुद्दा उठाने के एवज में सबक सिखाने के लिये आज तक चंडीगढ़ प्रेस क्लब से निलम्बित रखा गया है, ताकि मैं आने वाली किसी क्लब की आम बैठक में प्रेस क्लब की प्रबंधक समिति से इंद्रप्रीत सिंह के साले जसवंत सिंह की फर्म अरस इन्टरप्राइजिज तथा सरबजीत पंधेर के साढू की फर्म साहर फाऊडेंशन आर्किटेक् ट इंजीनियर्स एण्ड़ प्लानर्स को दिये गये ठेकों का ब्यौरा न मांग सकूं।
What is the meaning of निलम्बित रखा गया in English and how to say nilambit rakha gaya in English? निलम्बित रखा गया English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.